नई दिल्लीः मुंडका के बाद राजधानी में 1 और हादसा, नरेला की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां

नई दिल्लीः मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। अभी ये नहीं पता लगा है कि जान माल का क्या मुकसान हुआ।
राजधानी के मुंडका इलाके में लगी आग की लपटें ठंडी पड़ी भी नहीं कि एक और खौफनाक हादसा हो गया। मुंडका से कुछ दूर स्थित नरेला इलाके की 1 प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर शाम आग लग गई। घटना काफी बढ़ी बताई जा रही है। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। अभी ये नहीं पता लगा है कि जान माल का क्या मुकसान हुआ। लोगों के भीतर फंसे होने का अंदेशा होते ही मौके पर एंबुलेंस भेजी गई हैं।
शुक्रवार को मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग जाने से इसमें काम करने वाले 27 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कुल सात शवों की ही पहचान हो सकी है। 22 लोग अब भी गायब हैं।
पुलिस का कहना है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग के अंदर मीटिंग चल रही थी। मेन गेट को बाहर से बंद किया गया था। आग कैसे लगी फिलहाल इसकी छानबीन जारी है। पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग कैंपस में प्लास्टिक का काफी सामान था। कई केमिकल ड्रम भी वहां मौजूद थे जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैली। उसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
हालांकि, मुंडका में हुए अग्निकांड के बावजूद कोई ये दावा नहीं कर सकता कि इस तरह का अंतिम हादसा होगा। दिल्ली में हजारों की तादाद में ऐसी इमारतें हैं, जहां फायर फाइटिंग के इंतजाम तक नहीं हैं। इसकी एक बड़ी वजह बिल्डिंग निर्माण के दौरान नियमों की अवहेलना। दिल्ली में उपहार से लेकर दाल मंडी तक के हादसों के बाद कमिटियां बनीं और सिफारिशें भी हुईं लेकिन इसके बावजूद इस तरह के हादसे नहीं रुके।
हादसे पर पीएम समेत तमाम बड़ी शख्सियतों ने अपनी संवेदना जताई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।